रिश्ते को शर्मसार कर आशनाई के चक्कर में कलयुगी चाचा ने की भतीजे की हत्या
सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पाराबाजार चौकी अंतर्गत ग्राम सभा गौरा बरामऊ में बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि हुई शिवा पुत्र बब्बन उर्फ गोलई उम्र लगभग (13 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि बीती रात करीब 9:00 पर मृतक बालक शिवा घर के बाहर रो रहा था। माता एवं चाचा ने मारा पीटा था। ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर घर भेजने का प्रयास कर रहे थे, तभी बालक द्वारा बताया गया कि घर जाएंगे तो माता और चाचा मार देंगे। आखिरकार जिसका डर था वही हुआ मृतक शिवा के गले सहित शरीर पर अनेकों चोट के निशान थे। मृतक की माता कलावती पत्नी स्वर्गीय बब्बन उर्फ गोलई पासी एवं मृतक बालक के चाचा सोनू पुत्र नकछेद से अवैध संबंध था जिसको लेकर मृतक बालक से आए दिन विवाद हुआ करता था। मृतक का चाचा थाने पर दूसरे के नाम और स्थान पर चौकीदारी का काम करता है। मृतक बालक तीन सगे भाई थे मृतक का एक भाई शिव कुमार उम्र 19 वर्ष दुष्कर्म के मामले ने जेल में बंद हैं। तथा दूसरा भाई कृष्ण कुमार उम्र 17 वर्ष रोजी रोटी के लिए अयोध्या में रहता है। मृतक बालक के तीन बहने है। तीनों की शादी हो चुकी है। घटनास्थल पर सुबह जानकारी होने पर थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र सिंह व पारा चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आरोपी सोनू पुत्र नकछेद को पकड़ कर थाने पर ले जाकर पूछताछ कर रहे हैं। फॉरेंनसिक टीम ने भी पहुंचकर घटनास्थल की जांच की व देर दोपहर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा सुल्तानपुर घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण करते हुए कहा कि मामला आशनाई का है। सगे चाचा ने भतीजे की हत्या की है। आरोपी अपराधी पुलिस के पकड़ में है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Tags
अपराध समाचार