पुलिस लाईन में थैलेसेमिया मरीजों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित
गोरखपुर। रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नही है, इसी उद्देश्य के तहत पुलिस लाइन परिसर गोरखपुर मेँ रक्तवीर युवा क्लब के संचालक शिवाम्बुज पटेल एवं रूपलक्ष्मी फैशन हाउस के संचालक बालमुकुंद मद्देशिया के सहयोग से आयोजित हुआ जिसमे बड़ी संख्या मेँ रक्तवीरो ने रक्तदान किया, जिसके बाद रक्तवीरो को रूप लक्ष्मी फैशन हाउस के तरफ से मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज तक रक्त का कोई विकल्प नही बन पाया। थैलेसीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमे बच्चो के बॉडी में ब्लड बनता ही नही है। हर हफ्ते 15 दिन पर दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे बच्चो को बिना डोनर ब्लड देने का आदेश है, लेकिन ब्लड बैंक ब्लड तभी तो दे पाएगा जब उनके पास ब्लड होगा और वो ब्लड हमारे आपके रक्तदान से ही सम्भव है। इसीलिए समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कराया जाता रहा है। सबसे निवेदन है कि इस बैनर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करे जिससे यह मैसेज अन्य सभी लोगो तक पहुच सके और जो स्वेच्छा से रक्तदान करने के इछुक हो वह शिविर में आकर रक्तदान करने का पुनीत कार्य कर सके। अगर ईश्वर ने हमे इस लायक बनाया है कि हम थोड़े से प्रयास से किसी का जीवन बचा सके तो हमे उंसे करना ही चाहिए। आपके थोड़ा सा समय किसी का जीवन बचा सकता है तो कृपया करके इस शिविर का प्रचार प्रसार करे जिससे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदाता आकर रक्तदान कर सके। शिविर को सफल बनाने के लिए रोटेक्ट क्लब, गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक के साथ साथ रेOआफ0 होप गोरखपुर संस्था ने सराहनीय योगदान किया।
Tags
विविध समाचार