बेखौफ दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार भले ही प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लगातार प्रयास कर रही है लेकिन प्रदेश सरकार के लगातार इस कोशिश के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं और अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां दिनदहाड़े बेखौफ दबंगो ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां बीते बुधवार की दोपहर मोहम्मद ताबिश, पुत्र मोहम्मद कासिम, निवासी ग्राम ओदरा थाना कोतवाली देहात अपने घर से कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के करोमी गांव बारात जाने के लिए निकला था रास्ते में अहिरौली गांव में अपनी बहन के घर रुक गया। वहां से निकलते ही करोमि के रास्ते में पहले से घात लगा कर बैठे साहबान शहजाद शादाब व साहिद ने ताबिश के ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर लोहे की रॉड व डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित के हाथ पैर व सर में गंभीर चोटें आई। पीड़ित के हल्ला गुहार पर गांव वालों को इकट्ठा होते देख हमलावर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पीड़ित द्वारा इस घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित को इलाज के लिए सीएचसी भदैंया ले आई। जहां डॉक्टरों ने पीड़ित की हालत को नाजुक देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष कोतवाली देहात कृष्ण मोहन सिंह ने बताया पीड़ित के चाचा की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा जानलेवा हमले सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
Tags
अपराध समाचार