जेठ माह के आखरी चौथे बड़े मंगल को हनुमान जी के भव्य श्रृंगार के बाद हुआ भंडारे का आयोजन
सुल्तानपुर। आज जेष्ठ मास के चौथे बड़े मंगल का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में भी आज भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर जिलाधिकारी ने आरती कर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। हजारों जगह पर सुबह से ही भंडारे का आयोजन हो रहा है। चौथे बड़े मंगल को लेकर आज सुबह से ही मंदिरों में हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ किया गया। घंटे-घडियालों, जय श्रीराम एवं जय हनुमान जी की जय घोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो चला। डीएम, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजनैतिक व्यक्ति भी भंडारे में हुए शामिल। दरअसल पौराणिक कथा कहती है कि ज्येष्ठ के महीने में ही त्रेतायुग में भगवान राम की मुलाकात वीर बजरंगी हनुमान से हुई थी। इसलिए इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। मान्यता है कि इस महीने के मंगलवार को हनुमत आराधना करने से बड़ा से बड़ा संकट दूर हो जाता है। आज जेष्ठ मास के चौथे बड़े मंगल के पर्व को लेकर सुबह से ही जगह-जगह आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया सिर्फ शहर ही नहीं वरन ग्रामीण अंचलों में भी मिलाकर लगभग हजारों जगह भंडारे का चल रहा आयोजन। इन आयोजन स्थलों पर श्री हनुमानजी के भक्ति गीतों पर झूमते हुए भक्तजन कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण करते नजर आये।
Tags
विविध समाचार