मजदूर दिवस पर आरम्भ हुई अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया
सुल्तानपुर। मज़दूर दिवस पर शुरू हुई अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया। 3 वर्ष पहले पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 6 में मिलेगा प्रवेश। 1 जुलाई से शुरू होगी पढ़ाई। अयोध्या जनपद में रुदौली के अमराई गांव में हुआ है विद्यालय का निर्माण। 40 छात्र व 40 छात्राओं का होना है प्रवेश। सुल्तानपुर के सहायक श्रम आयुक्त मधुबन ने बताया कि मंडल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालय ग्राम अमराई गांव रुदौली जनपद अयोध्या में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश प्रारंभ किया जाना है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2023 से 20 मई 2023 तक निर्धारित है तथा प्रवेश परीक्षा आगामी 7 जून 2023 को आयोजित की जाएगी। सहायक श्रम आयुक्त मधुबन ने बताया कि अयोध्या मंडल में अटल आवासीय विद्यालय में अयोध्या मंडल के सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकर नगर, बाराबंकी व अयोध्या जिले के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे प्रवेश ले सकेंगे। सुल्तानपुर के सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी इस विद्यालय में कक्षा 6 के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए 1 मई से 20 मई तक आवेदन मिलेंगे। यह आवेदन परिषदीय स्कूलों खंड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी व श्रम विभाग के कार्यालय से प्राप्त होंगे और यही जमा होंगे। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में उन श्रमिकों के बच्चे आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने 1 अप्रैल 2023 से 3 वर्ष पूर्व अपना पंजीकरण श्रम विभाग में कराया हो। इसके अलावा कोविड काल में अनाथ हुए श्रमिकों के बच्चे व मुख्यमंत्री बाल योजना में पंजीकृत बच्चे भी आवेदन कर सकेंगे। इन बच्चों की जन्म तिथि 1 मई 2010 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद न हो।
Tags
शिक्षा समाचार