विधायक दिनेश राय मुनमुन के कर कमलों से किया गया अतिरिक्त कक्षों व बाउंड्रीबाल का भूमिपूजन
बंडोल, सिवनी। सिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बंडोल के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में अतिरिक्त कक्षों एवं ग्राम दिघौरी के शासकीय हाई स्कूल की बाउंड्रीबाल का भूमिपूजन पूर्ण विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ विधायक दिनेश राय मुनमुन के कर कमलों से किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि उक्त शासकीय स्कूलों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा अतिरिक्त कक्षों व बाउंड्रीबाल स्वीकृत कराया गया है। इस कार्यक्रम में बंडोल उपसरपंच धानसिंह बघेल, श्याम मिलन पांडे, गोपाल बंजारा, बबलू रमजान कुरैशी, निरपाल बघेल, भूरा पहलवान, राजकुमार वर्मा गोलू बघेल, महेश प्रसाद साहू बंडोल हायर सेकेंडरी प्राचार्य सलीम खान, प्राचार्य दशरथ लाल धुर्वे, छात्रावास अधीक्षक दीपक डहेरिया व समस्त स्टाफ ग्राम के गणमान्य नागरिक सहित पत्रकार नीलू यादव उपस्थित थे।
Tags
शिक्षा समाचार