गोवंश आश्रय स्थल मगरसनकलां, करौंदीकलां का निरीक्षण कर सीडीओ ने दिए आवश्यक निर्देश
केएमबी मोहम्मद अफसर
सुलतानपुर 18 मई। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा गोवंश आश्रय स्थल मगरसनकलां, ब्लाक करौंदीकलां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें 45 गोवंश (19 नर एवं 26 मादा) संरक्षित और स्वस्थ्य पाये गये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पूर्व में निर्माणाधीन चरही में अभी तक शेड नही बना है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि 03 दिवस में शेड निर्माण पूर्ण करायें तथा ग्रीष्म ऋतु से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था करायें। उन्होंने निर्देशित किया की पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिया जायें। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से गोवंश आश्रय स्थल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
Tags
विविध समाचार