विवाहिता की फंदे पर लटकती मिली लाश, हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

विवाहिता की फंदे पर लटकती मिली लाश, हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

केएमबी संवाददाता
जौनपुर। थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित विशुनपुर गांव में सोमवार की देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने फंदा लगाकर जान देने की बात कही, लेकिन मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। मृतका की बहन ने थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेपुर गांव निवासी मोलई अपने पुत्री मोनिका की शादी आठ वर्ष पहले विशुन मझवारा निवासी रंजीत कुमार गौतम पुत्र कामता प्रशाद  के साथ किए थे। रंजीत गौतम फूलपुर में किसी कंपनी में काम करता है। उसकी पत्नी अपने गांव में सास ससुर व बच्चे के साथ रहती थी। सोमवार की रात में उसकी मौत हो गई। पति रंजीत ने पुलिस को बताया कि मोनिका ने खुदकुशी कर ली है। सुबह मौके पर पहुंचे मोनिका के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। थाने पर मृतका की बहन ममता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही मेरी बहन के ससुराल वाले शादी में दिए गए उपहार से संतुष्ट नही थे। इसी बात को लेकर बहन का शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न करते थे। इस बात को लेकर आपस में कई बार पंचायत हो चुकी है। ममता ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग किया। माेनिका अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष जलालपुर रमेश यादव ने बताया कि विवाहिता की मौत फंदे से लटकने से हुई है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال