मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि "पूर्वांचल की लाइफ लाइन बन चुका है सुल्तानपुर"
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के परचम को लहराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर जिले के सर्कस ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वही सुल्तानपुर की धरती है जहां हनुमान जी ने कालनेमि का वध किया था। सुल्तानपुर में किसान सहकारी चीनी मिल का विकास किया जा रहा है। पूर्वांचल की लाइफ लाइन बना सुल्तानपुर महत्वपूर्ण है। इसलिए क्योंकि पीएम मोदी ने यहीं से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शुभारंभ किया था। जहां आपातकालीन स्थिति में वायुसेना और अन्य वायुयान उतर सकते हैं। सुल्तानपुर के के लोगों को देश और दुनिया में जाने के लिए यहीं से वायु सेवा प्रारंभ की जाएगी। आज सुल्तानपुर में क्या नहीं है, सब कुछ है। भारत के अंदर होने वाली हर विकास प्रक्रिया से सुल्तानपुर जुड़ चुका है। एक्सप्रेस वे के साथ फोरलेन को सुल्तानपुर से जोड़ा गया है। जिससे जनता की बुनियादी सुविधाएं बढ़िया हो सके। हमने 1 करोड़ से अधिक लोगों को उज्जवला का कनेक्शन दिया है। होली और दीपावली पर एक एक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। इसके लिए बजट का प्रबंधन किया गया है। कोरोनावायरस कार्यकाल में पिछले 3 साल से मुफ्त राशन दिया जा रहा है। 5 लाख योजना का स्वास्थ्य सेवा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। 2017 से पहले नगरीय जीवन का मतलब कूड़े के ढेर और शोहदों की चहल कदमी और गुंडों का आतंक होता था। व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी। सपा ने युवकों को रोजगार तो नहीं दिया लेकिन युवाओं के हाथ में तमंचे जरूर पकड़ा दिए। आज युवाओं के हाथ में तमंचा नहीं टेबलेट है। 20 लाख युवाओं को अब तक टेबलेट बांटा जा चुका है। आज हमारे शहर कूड़े के ढेर नहीं स्मार्ट सिटी बन गए हैं। आज तो हर व्यापारी को भी 20 लाख बीमा सुरक्षा राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई गई हो। पटरी व्यवसायियों को पीएम समृद्धि योजना के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान की गई है। डबल इंजन के साथ अब तीसरा इंजन लगने की जरूरत है। आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए नगरपालिका से इसकी शुरुआत की जाएगी। बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के रूप में सुल्तानपुर नगर पालिका से प्रवीण अग्रवाल और नगर पंचायतों से सीमा साहू , विजय त्रिपाठी को उतारा है। हमें पूर्ण विजय की आवश्यकता है। चेयरमैन के साथ सभासदों को भी जीत का सेहरा बांध कर भेजना होगा। अन्यथा आधा अधूरा बोर्ड होगा और पैसे का बंदरबांट होता है। यूपी सरकार द्वारा भेजा गया। डबल इंजन की सरकार जो पैसा भेजे कि केंद्र और राज्य से चेयरमैन होने पर तीसरा इंजन उसका बेहतर क्रियान्वयन कराएगा। पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनेगा तो विकास का पैसा अटकेगा नहीं। जनता का पैसा जनता के विकास में लगना चाहिए क्या, आप लोग सहमत हैं। भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत के साथ विजई बनाने की अपील हम करते हैं। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, विधायक विनोद सिंह, प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल समेत भाजपा नेताओं का नाम लेकर जनता को संबोधित किया। ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह और विकास शुक्ला, व्यापारी नेता रवींद्र त्रिपाठी, कोऑपरेटिव चेयरमैन विजय मिश्रा, जिलाध्यक्ष आर ए वर्मा ने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया।
Tags
चुनाव समाचार