मुंबई से अंबेडकरनगर के लिए निकला युवक रास्ते से हुआ लापता
केएमबी संवाददाता
अंबेडकरनगर। मुंबई से अंबेडकरनगर अपने घर के लिए निकला युवक रास्ते से लापता नहीं लगा कोई सुराग। मिकबाद अहमद वल्द मोहम्मद आस मदारपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 40 वर्ष रोजी रोटी हेतु मुंबई शहर के मलाड में सब्जी का धंधा करते थे। मलाड में जिसके यहां से धंधा करते थे उनसे कहा कि हम अपने गांव जाना चाहते हैं 1000 लेकर लोकमान्य स्टेशन कुर्ला के लिए दिनांक 9.5.2023 अपने गांव के लिए निकले आज तक अपने घर मदारपुर अंबेडकरनगर नहीं पहुंचे मुंबई में उनके भाई के द्वारा स्थानीय पुलिस स्टेशन पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। मिकबाद अहमद के घर न पहुंचने से परिवारीजन काफी परेशान है परिवार के लोग मुंबई से लेकर रिश्तेदारों में पता लगाया जा रहा है लेकिन अभी तक लापता व्यक्ति का पता नहीं चला है। यदि फोटो में दिख रहे व्यक्ति के बारे में किसी को भी कोई जानकारी मिले तो दिए गए नंबर पर संपर्क करने का कष्ट करें। 8866442899
Tags
विविध समाचार