इण्डो-नेपाल डिस्ट्रिक्ट लेविल ज्वाइंट को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न
बहराइच 01 मई। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के परिप्रेक्ष्य में भारत-नेपाल संयुक्त सीमा समन्वय समिति की सीमा सुरक्षा बल के 42वीं बटालियन के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में नेपाल साइड के जनपद बर्दिया एवं बॉके तथा इण्डिया साइड के जनपद बहराइच एवं श्रावस्ती जनपदों के प्रशासनिक, पुलिस, वन, आबकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी बहराइच डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा ने पिछली बैठक में उठाये गये मुद्दो पर दोनों पक्षों की ओर से की गयी कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बैठक बुलायी गयी। उन्होंने बैठक में मौजूद नेपाल साइड के समकक्ष अधिकारियों से निकाय निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग की अपेक्षा की। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि भारत-नेपाल की खुली हुई सीमा जो वन क्षेत्र से भी आच्छादित है इसलिए इसके संवेदनशील और निकासी रास्तों पर दोनों ओर से विशेष चौकसी बरतने की आवश्यकता है। डीएम डॉ. चन्द्र ने सुझाव दिया कि दोनों ओर के निगरानी दल का आपस में बेहतर समन्वय के लिए दोनों पक्षों की टीमों के पास एक दूसरे के मोबाइल नम्बर उपलब्ध रहेंगे तो बेहतर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि निकाय निर्वाचन के लिए 04 मई 2023 को सम्पन्न होने वाले मतदान की समाप्ति समय से 48 घण्टे पूर्व भारत नेपाल की सीमा को सील किया जायेगा। उन्होंने दोनों ओर के अधिकारियों से अपेक्षा की कि इस जानकारी का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाय ताकि इससे आमजन को कोई असुविधा न हो। बैठक में डीएम श्रावस्ती नेहा प्रकाश द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा बॉके और बर्दिया जनपद के समकक्ष अधिकारियों को सुझाव दिया कि चुनाव के समय सीमावर्ती जनपदों में आवांछनीय गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश के लिए नो मैन्सलैण्ड एरिया से सटे क्षेत्रों में प्रिवेन्टिव एक्शन को कड़ाई से लागू करने का सुझाव दिया गया। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक के अन्त में भारत साइड के अधिकारियों ने नेपाली अधिकारियों को पगड़ी पहनाकर तथा ओडीओपी अन्तर्गत निर्मित स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा नेपाल साइड के अधिकारियों ने इण्डियन साइड के समकक्ष अधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक में नेपाल साइड से सी.डी.ओ. बॉके बिपिन आचार्या व सी.डी.ओ. बर्दिया नरायन प्रसाद रिसाल द्वारा आश्वस्त किया गया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। बैठक अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर नेपाल साइड से एसपी बॉके संतोष सिंह राठौर व सशस्त्र पुलिस बल के लक्ष्मन सिंह थापा, एसपी बर्दिया सुधीर राज शाही व सशस्त्र पुलिस बल के हरका बहादुर शाही व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, इण्डिया साइड से एसएसबी 42वीं बटालियन के तपन कुमार दास, 59वीं के प्रवीन कुमार, 62वीं भिन्गा संदीप कुमार जेटली, 70वीं बटालियन के पंकज किशोर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, कतर्नियाघाट आकाश दीप बधावन, श्रावस्ती डी. एन. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
चुनाव समाचार