इसौली के विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि भ्रष्टाचार किया तो विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा
सुल्तानपुर- इसौली के सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान के बोल। पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद हमारे संसदीय कार्यकाल के दोस्त। ऐसा होगा आपके खिलाफ एक्शन कि आप सोच भी नहीं पाएंगे। बल्दीराय निर्माणाधीन तहसील भवन परिसर से पीली ईंटों को हटाने का अल्टीमेटम। विधायक बोले,निर्माण में भ्रष्टाचार किया तो विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बल्दीराय में साइडलेन बनाने की दिशा में नागरिकों की मांग पर चल रहा प्रयास। अयोध्या से आए इंजीनियरों को जीरो टॉलरेंस पर काम करने की विधायक ने दी हिदायत।