सीओ ट्रैफिक के नेतृत्व में चले अभियान में दर्जनों गाड़ियों का हुआ चालान
सुल्तानपुर। यातायात निदेशालय द्वारा 10 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल यातायात) विपुल श्रीवास्तव तथा सौरभ सामंत क्षेत्रीय अधिकारी यातायात के निर्देश में प्रभारी यातायात अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में जगह-जगह अभियान चलाकर जागरूकता के साथ- साथ पर्वतन की कार्यवाही की गयी, जनपद में अवैध वाहन व स्टैंड के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 8 वाहनों को सीज किया गया अपराह 1:00 से समय 4:00 तक अमहट, पयागीपुर एवं बाधमंडी पर क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान में टीएसआई परवेज आलम, छोटेलाल, सब इंस्पेक्टर (टीएसआई ) काजी हुजूरी आलम सहित यातायात टीम मौजूद रही। प्रभारी यातायात ने बताया कि 10 दिवसीय अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन करना वाहन चालकों के लिए जागरूकता अभियान और दुर्घटनाओं को रोकना साथ ही हेलमेट, सीट बेल्ट, काली फिल्म, वाहनों के समस्त अभिलेख दुरुस्त करने के पश्चात ही यात्रा करें। पुलिस चेकिंग के दौरान मांगे गए ड्राइवरी लाइसेंस, इंश्योरेंस के साथ ही अन्य संबंधित अभिलेख दिखाएं जिसमें यात्रा करने में अवरोध उत्पन्न न हो। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस स्पीड रडार के माध्यम से चालान करना प्रारंभ कर चुकी है इसलिए नियंत्रित गति में ही चलें। अनूप सिंह ने कहा कि हम आपकी सुरक्षा के लिए हैं, इसलिए आप पुलिस का सहयोग करें।
Tags
विविध समाचार