जौनपुर कोर्ट में पेशी पर आए हत्यारोपियों को पहले से घात लगाए बदमाशों ने मारी गोली, बना गहमागहमी का माहौल
जौनपुर। दीवानी न्यायालय में मंगलवार हत्या के दो आरोपियों को पेशी पर लाया गया था। इसी दौरान हमलावरों ने दोनों आरोपियों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद वकीलों ने साहस दिखाते हुए हमलावरों धरदबोचा और जमकर पिटाई की। इस घटना से जिले में सनसनी है। मिली जानकारी के अनुसार बीते साल 6 मई को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर में पहलवान बादल यादव की हत्या में सूर्य प्रकाश राय और मिथिलेश गिरी आरोपी हैं। दोनों को आज मंगलवार को दीवानी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। डीएम कार्यालय से सटे दीवानी कोर्ट में जैसे ही आरोपी सूर्य प्रकाश राय और मिथिलेश गिरी पहुंचे तो उन पर पहले से तैयार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर मौजूद वकीलों ने साहस दिखाते हुए हमलावरों को धरदबोचा और जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ दीवानी कचहरी पहुंचे।दोनों घायलों सूर्य प्रकाश राय और मिथिलेश गिरी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों की गंभीर हालत देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस अभी हमलावरों से पूछताछ कर रही है। हमलावरों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। बता दें कि जौनपुर में अपराधियों के हौंसले दिन प्रतिदन बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के सीओ से हथियार के बल पर 40 हजार रुपये की लूट की थी। बदमाशों ने लूट के दौरान फाइनेंस के सीओ की पिटाई भी की थी।
Tags
अपराध समाचार