वरिष्ठ समाजसेवी हिना किन्नर ने शिष्य किन्नरों के साथ बढ़ चढ़कर लिया मतदान प्रक्रिया में हिस्सा
लखनऊ। नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश में जोर शोर से चल रही है। प्रथम चरण का मतदान हो चुका है जबकि दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है। सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा के माध्यम से तरह-तरह के चुनावी वादे कर रहे हैं ताकि उनके प्रत्याशी को विजयश्री मिल सके। निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 4 मई दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदान प्रक्रिया में किन्नर समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। केएमबी न्यूज़ संवाददाता से बातचीत करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री हिना किन्नर ने बताया मतदान करना आपका केवल अधिकार ही नहीं बल्कि दायित्व भी है। आपके एक वोट से क्षेत्र एवं देश की दिशा निर्धारित होती है। स्वस्थ लोकतंत्र में मतदान करना लोकतंत्र को मजबूत करना होता है। हिना किन्नर ने बताया कि प्रथम चरण का मतदान हो चुका है जबकि दूसरे चरण का मतदान आने वाली 11 मई को होगा। इसलिए आने वाली 11 मई को सभी मतदाता अपने-अपने बूथों पर जाकर अपना मतदान कर देश व समाज को सुदृढ़ बनाएं। समाजसेवी हिना किन्नर ने बताया "पहले मतदान फिर और काम" को ध्यान में रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथ पर जाएं।
Tags
चुनाव समाचार