सुल्तानपुर निकाय चुनाव: ब्राह्मण प्रत्याशियों ने बिगाड़ा भाजपा प्रत्याशी का चुनावी जायका
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। नगर पालिका के अध्यक्ष पद के निर्वाचन में कई ब्राह्मण प्रत्याशियों के मैदान में होने के कारण भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कांग्रेस पार्टी ने जहं पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है तो वही आम आदमी पार्टी ने डॉ संदीप शुक्ला पर दांव खेला है, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले शशांक पांडे चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। कहीं न कहीं यह तीनों प्रत्याशी भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगा रहे हैं जिससे भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्रा भी अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं तो वही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ संदीप शुक्ला ने सपा-भाजपा का खेल बिगाड़ दिया है। पार्टी ब्राम्हण वोटरों को साधने में जुटी है। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के दिग्गज नेताओं का जिले में आने का दौर जारी है। नगर पालिका चुनाव के लिए पार्टी और प्रत्याशियों ने कमर कस ली है। पिछले चुनाव में मिली हार के चलते सपा फूंक-फूंककर कदम रख रही है। सपा प्रत्याशी जहां पूर्व पालिकाध्यक्ष भी रहे हैं वहीं आम आदमी पार्टी डॉ संदीप शुक्ला को मैदान में उतार कर भाजपा-सपा व कांग्रेस के द्वारा बनाए गए चुनावी मैदान में बल्लेबाजी करती नजर आ रही है। आप प्रत्याशी डॉ संदीप शुक्ला डोर टू डोर प्रचार करते हुए लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं, ब्राह्मण मतदाताओं सहित अन्य सभी वोटरों से अपने पक्ष में मतदान करने का अपील कर रहे हैं। नगर पालिका चुनाव में भाजपा के सामने इस बार जातीय समीकरण साधने की बड़ी चुनौती है, तो वहीं सपा प्रत्याशी भी मुस्लिम एवं व्यापारी मतदाताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो पिछले चुनाव में जातीय समीकरण से मिली जीत के फार्मूले को अपनाते हुए फूंक-फूंककर कदम रख रही है। इधर पार्टी ने पार्टी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई भी की है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में विगत दिन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मतदान की अपील जिले के तिकोनिया पार्क से की है तो 4 मई दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी नाथ की चुनावी जनसभा प्रस्तावित है।
सबसे बड़ी चुनौती ये है कि हर दावेदार अपने समाज की बड़ी भागीदारी बता रहा है। सामान्य सीट होने से ब्राह्मण समाज ने बड़ा दावा ठोक रखा है। ब्राह्मण समाज के दावेदारों का कहना है कि सामान्य वर्ग में उनके समाज के मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है, ऐसे में उनको प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। ब्राह्मण समाज से डॉक्टर संदीप शुक्ला आम आदमी पार्टी के बैनर तले अपनी दावेदारी कर रहे हैं, तो वही मार्क्सवादी पार्टी से शशांक पांडे एवं कांग्रेस पार्टी से वरुण मिश्रा मैदान में हैं, तो वही भारतीय जनता पार्टी से प्रवीण कुमार अग्रवाल लगातार सभी समुदाय व्यापारी व नगर वासियों से जन संपर्क करते हुए अपनी जीत दर्ज करवाने हेतु अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। मुस्लिम समाज से समाजवादी पार्टी के बैनर तले मानू भाई रहमान अपने जीत का दावा कर रहे हैं तो वहीं अन्य राजनीतिक पार्टियों से एवं निर्दलीय मैदान में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए लगातार जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से सीधे डोर टू डोर रूबरू हो रहे हैं। ऐसे में पिछले कई पंचवर्षीय योजना से पालिका अध्यक्ष के पद पर काबिज भाजपा के लिए इस बार अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज रह पाना आसान नहीं है।
Tags
चुनाव समाचार