जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

केएमबी रुखसार अहमद
            
सुलतानपुर 22 मई। विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जनपद के प्रदेश व जनपदीय मेरिट में चयनित यू0पी0 बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और यूपी संस्कृत शिक्षा बोर्ड के मेधावी छात्र छात्राओं को जिला प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमे जिलाधिकारी जसजीत कौर और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा 15 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मान चिन्ह, प्रमाण पत्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ में जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और मेधावी छात्र छात्राओं से परिचय कराया। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने छात्र छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने विभिन्न क्षेत्रों के भविष्य को विस्तार से समझाकर छात्र छात्राओं से सर्वांगीण विकास और सफलता के गुर सिखाए। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा मेरिट में आये हुए छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों-शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इन छात्रों को मेरिट लिस्ट में आने के लिये बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि अभी आगे और लम्बी यात्रा तय करनी है। सभी छात्र अपने लक्ष्य तय कर आगे बढ़े, उसके लिये कड़ी मेहनत करें। उन्होंने सभी छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त गतिविधियाॅ भी संचालित भी करते रहें। उन्होंने सभी छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि अपनी इस उपलब्धि को हर स्तर पर बनाये रखने की कोशिश करें। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, के.एन.आई.सी. करौदिया के प्रधानाचार्य डॉ. एन.डी. सिंह, परीक्षा प्रभारी जितेन्द्र दूबे, अरविंद दूबे, दानिश व रामजी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र चतुर्वेदी ने किया और बताया कि यू0पी0 बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश मेरिट में सातवां व जिले मे प्रथम श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा आकांक्षा यादव, जबकि हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश में तृतीय और जिले में प्रथम राज मांटेसरी इंटर कॉलेज की छात्रा श्रेयसी सिंह ने प्राप्त किया। सीबीएसई बोर्ड की इंटर की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय की रुसदा शाकिर और हाई स्कूल परीक्षा में केएनआईसी करौदिया के आर्यन गुप्ता ने जनपद मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्कृत बोर्ड की पूर्व मध्यमा परीक्षा में कमलापति संस्कृत मा0 वि0 बंगरखुर्द के ऋषभ मिश्र ने जनपद में प्रथम और प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया और छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के शुभकामनाएं दी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال