नेहरू युवा केन्द्र ने राजकीय बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल करावल नगर में एड्स के प्रति किया जागरूक
दिल्ली। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र, उत्तर पूर्व दिल्ली द्वारा राजकीय बाल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, करावल नगर में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह खोखर, विशिष्ट अतिथि बिट्टू सिंह एवं हेमा भारती उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस के बब्बर, जिला युवा अधिकारी द्वारा की गयी। सभी प्रतिभागियों को संदर्भ सामाग्री की कीट वितरित की गई। प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह खोखर, एस के बब्बर व अन्य वक्ताओं ने युवाओं को एचआईवी व एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी व बचाव के लिए जागरूक किया गया।उन्होंने युवाओं को एड्स की विभिन्न अवस्थाओ की जानकारी दी व युवाओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नई पहचान यूथ क्लब की अध्यक्षा अनिता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक सौरभ शर्मा व अन्य युवाओं का योगदान सराहनीय रहा।
Tags
स्वास्थ्य समाचार