प्रवीण को जीत दिलाने के लिए सुलतानपुर आयेंगे प्रचार करने केन्द्रीय मंत्री, भाजपाई करेंगे पदयात्रा
सुलतानपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर कल नौ मई को पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी प्रवीन अग्रवाल के चुनाव प्रचार के लिए केन्द्र सरकार में मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि आदि कई वरिष्ठ भाजपा नेता सुलतानपुर पहुंच रहे हैं। नौ मई को ही भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार को धार देने के लिए पार्टी के बैनर तले समूचे नगर में पद यात्रा का आयोजन किया गया है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि मंगलवार नौ मई को शहर के दीन दयाल उपाध्याय पार्क- सुपर मार्केट में दोपहर 12:30 पर पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। जिसके पश्चात पार्टी कार्यकर्ता भारी भीड़ के साथ समूचे नगर के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण करते हुए अपरान्ह तीन बजे चौक घण्टाघर पहुॅचेंगे। श्री रघुवंशी ने बताया कि शाम तीन से चौक में आयोजित जनसभा को केन्द्र सरकार में मंत्री डाॅ महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मुख्य रूप से सम्बोधित करेंगे। इसके अलावा जनसभा को अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, विधायक विनोद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅआरए वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता सम्बोधित कर भाजपा प्रत्याशी प्रवीन अग्रवाल को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील करेंगे।
Tags
चुनाव समाचार