चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शंख ध्वनि के साथ भाजपाईयों ने नगर भ्रमण कर नगरवासियों से लिया जीत का आशीर्वाद

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शंख ध्वनि के साथ भाजपाईयों ने नगर भ्रमण कर नगरवासियों से लिया जीत का आशीर्वाद

केएमबी रुखसार अहमद

सुल्तानपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर केन्द्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने शहर के चौक घंटाघर क्षेत्र में बड़ी जनसभा को संबोधित कर अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल की सराहना करते हुए उन्हें सही मायने में जनसेवक बताया। केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे ने जिले के विधायकों एवं विधान परिषद सदस्य तथा संगठन पदाधिकारियों व पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा में हिस्सा लेकर नगर भ्रमण भी किया। पद यात्रा में भाजपाईयों पर जगह-जगह नगर के लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।जनसभा में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल ने मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे को गदा एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। चौक में आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री ने जब अबकी बार 30 हजार पार का नारा लगाया तो उत्साहित भीड़ भी नारेबाजी करती रही।महेन्द्र नाथ पांडे ने कहा कि निकाय चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है अपितु नगर को संवारने का पर्व है। उन्होंने कहा प्रवीन अग्रवाल इसके पूर्व 10 वर्षों तक सुल्तानपुर वासियों की सेवा कर चुके हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा दिल्ली और यूपी में डबल इंजन की सरकार के साथ शहर सुल्तानपुर में प्रवीन अग्रवाल को जिता कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनावे। उन्होंने कहा अपार भीड़ का उत्साह देखकर लगता है कि सुल्तानपुर नगर पालिका उत्तर प्रदेश में सबसे शानदार जीत दर्ज कराएगी। जनसभा को प्रदेश मंत्री शंकर गिरि, जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, चेयरमैन प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व शहर के सुपर मार्केट स्थित पंडित दीनदयाल पार्क में दोपहर 12:00 बजे हजारों भाजपाइयों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान इक्कीस ब्राह्मणों ने शंख ध्वनि के साथ मंगला चरण के पश्चात प्रवीन अग्रवाल को जीत का आशीर्वाद दिया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال