बेखौफ चोरों ने वेल्डिंग की दुकान को बनाया निशाना, चुरा ले गए एलईडी लाइट
केएमबी रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। चोरों ने वेल्डिंग की दुकान को बनाया निशाना चुरा ले गए एलइडी लाइट। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्रयागराज अयोध्या बाईपास स्थित ओदरा गांव से जुड़ा है जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने एक वेल्डिंग की दुकान को अपना निशाना बनाया और दुकान के बाहर लगी एलईडी लाइट चुरा ले गए। दुकान मालिक शफात अहमद ने बताया अयोध्या प्रयागराज बाईपास पर उनकी वेल्डिंग की दुकान है जहां बीती रात दो अज्ञात चोर चोरी करने की नियत से आए और दुकान के बाहर रखा लोहे का सामान चढ़ाने के लिए दुकान के बाहर लगे एलईडी लाइट को पहले उतार लिए। चोरी की घटना को अंजाम देते उससे पहले किसी के आने की आहट चोरों को मिल गई तो चोर एलईडी लाइट लेकर मौके से भाग निकले लेकिन चोरों द्वारा की गई यह घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर लाइट लेकर भाग रहे हैं। शफात अहमद ने कोतवाली देहात पुलिस को लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
Tags
अपराध समाचार