गोमती मित्र मंडल युवा के जिलाध्यक्ष अजीत शर्मा ने किया सराहनीय कार्य
सुल्तानपुर। आज के युग में जब आदमी थोड़े से रुपयों के लिए अपनी नियत खराब कर लेता है, भाई भाई का दुश्मन बन जाता है, उस समय में गोमती मित्र मंडल युवा के जिला अध्यक्ष अजीत शर्मा ने एक मिसाल कायम की है,सुल्तानपुर से लखनऊ जाते वक्त उन्हें हैदर गढ़ के पास रोडवेज बस में एक बैग मिला जिसमें नकदी और कीमती सामान अनुमानित ₹300000 का था। अजीत ने बैग में रखे कागज पर लिखे मोबाइल नंबर पर तत्काल इसकी सूचना बैग मालिक को दी और लखनऊ से वापसी में बंधुआ कला थाने में बैग को थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह की मौजूदगी में जया सिंह पत्नी अवधेश सिंह निवासिनी ग्राम दादूपुर के सुपुर्द किया।
Tags
विविध समाचार