अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त दिवस पर स्वप्ना फाउंडेशन ने कुकरैल के जंगलों में चलाया सफाई अभियान
लखनऊ। 25 मई दिन गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त दिवस के अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली स्वयंसेवी संस्था स्वप्ना फाउंडेशन ने प्लास्टिक के मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को दृष्टिगत प्लास्टिक मुक्त अभियान पर जोर दिया। स्वप्ना फाउंडेशन ने कैथोलिक रिलीफ सर्विसेज (CRS) के साथ मिलकर कुकरैल जंगल में सफाई अभियान चलाया और प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में वहां मौजूद लोगों को जागरूक किया। प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत साफ सफाई के दौरान कुकरैल के जंगल से स्वयंसेवकों ने करीब 25 बैग प्लास्टिक एकत्र किया। साफ सफाई अभियान के दौरान सारा, शिवानी, विजय, गौरव, वेंकटेश, ईशान, श्रेयांश, दिव्यांश, वली स्वप्ना के स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया और सभी स्वयंसेवकों ने लखनऊ में हमारे एकमात्र जंगल यानि कुकरैल को आने वाले समय में स्वच्छ रखने का संकल्प लिया एवं आम जनमानस से अपील की गई के लोग प्लास्टिक के उपयोग के खतरों को देखते हुए इससे बचने का प्रयास करें और घर का कोई भी सामान लाने के लिये घर से बैग लेकर बाजार जाएं।
Tags
विविध समाचार