नगर पंचायत पनियरा के निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों का हुआ शपथ ग्रहण
महाराजगंज। नगर पंचायत पनियरा के नव-निर्वाचित अध्यक्ष उमेश चंद जयसवाल और 14 वार्डों के सभासदों का शपथ ग्रहण पनियरा ब्लॉक परिसर मे बड़े धूम-धाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर का महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव व पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह रहें। विधायक पनियरा के अथक प्रयास से पनियरा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाकर विधायक ने पनियारा को आदर्श नगर पंचायत बनाने का भरोसा दिलाया। वही महापौर गोरखपुर इस कार्यक्रम मे उपस्थिति हो कर पनियरा वासियों को बधाई के साथ-साथ अपने आपको भी गोरवान्वित महसूस किया कि वह भी नगर पंचायत पनियरा के बगल के ग्रामसभा राजवाड़ा निवासी है। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष अरुणेश शुक्ल पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला कार्यक्रम को संबोधित किए। कार्यक्रम के संचालन समाजसेवक मुनीम चौहानों ने किया। कार्यक्रम मे सभी अतिथिगण व सभासदों को शाल ओढ़ाकर नगर पंचायत अध्यक्ष द्धारा सम्मानित किया गया। इस दौरान राजेश पाल, बबलू यादव, रुपेश शर्मा, गुड्डू सिंह, सर्वेश, पवन प्रजापति, गंगेश विश्वकर्मा, सैफ खान व अन्य भाजपाई कार्यकर्ता एवं नगर के सम्मानित जनता खराब मौसम में भी शपथ ग्रहण में हर्षोल्लास के साथ ब्लॉक परिसर में डटे रहे।
Tags
विविध समाचार