जिले के तिकोनिया पार्क में समाजवादी पार्टी की चुनावी जनसभा में खाली कुर्सियां बनी चर्चा का विषय
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुलतानपुर। निकाय चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे विभिन्न राजनीतिक दलों की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। सभी राजनीतिक दल अपने पक्ष में चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी का भारी-भरकम संगठन चुनाव अभियान में लगा हुआ है तो दूसरी तरफ सपा सहित अन्य पार्टियों के नेता भी चुनावी प्रचार अभियान में कहीं पीछे नहीं है। इसी क्रम में जिले के तिकोनिया पार्क में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का आगमन सपा प्रत्याशी सैयद मोहम्मद रहमान उर्फ मानू की जीत को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया लेकिन जनसभा में खाली पड़ी कुर्सियां इस बात का संकेत दे रहे हैं कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी जनपद में कमजोर दिख रही है। विदित रहे कि इस बार उत्तर प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहा है। पहले चरण के लिए प्रचार प्रसार खत्म हो चुका है, जबकि दूसरे चरण का प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है राज्य में निकाय चुनाव के लिए चार और 11 मई को वोट डाले जाएंगे, वहीं 13 मई को वोटों की गिनती होगी। आज बुधवार को समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का ज़िले में आगमन हुआ,नरेश उत्तम पटेल यहां जीत की हुंकार भरने के लिए रैली करने आये थे लेकिन भीड़ भाड़ न हो पाने के कारण समाजवादी पार्टी खेमे में मायूसी देखी गई हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को साइकिल पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाएं। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, विधायक विधायक मोहम्मद ताहिर खान, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, पूर्व विधायक संतोष पांडे, पूर्व विधायक भगेलू राम सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
चुनाव समाचार