पूर्व विधायक शिवहरे की चाणक्य नीति ने विपक्ष को किया परास्त, जिले में लहरा रहा है भाजपा का परचम

पूर्व विधायक शिवहरे की चाणक्य नीति ने विपक्ष को किया परास्त, जिले में लहरा रहा है भाजपा का परचम

केएमबी ब्यूरो रानू शुक्ला

बांदा। बीते शनिवार को आयें मतगणना परिणाम ने जहां 2 नगरपालिका बांदा, अतर्रा सहित 6 नगर पंचायतों में से बिसंडा, मटौध पर भगवा परचम लहराया और अन्य 4 नगर पंचायत ओरन में कांग्रेस, नरैनी में सपा, तिंदवारी में निर्दलीय, बबेरू सपा, ने जीत दर्ज की, लेकिन इस चुनाव परिणाम में नगरपालिका बांदा में भाजपा का प्रर्दशन काबिले तारीफ है जिसमें अध्यक्ष पद के साथ 31 वार्डों में 24 सदस्यों को जीत मिली और विपक्षी दल व निर्दलीय प्रत्याशी 7 पर ही कब्जा कर पाये यदि इस निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की दलगत स्थिति, चुनाव प्रबंधन, प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क, जनसभा व रणनीतिकारों की तुलना की जाएं तो उन सभी पर भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य कहते जाने वाले पूर्व बिधायक राजकुमार शिवहरे पांच चुनावों दो लोकसभा 2014, 2019, दो विधानसभा 2017, 2022 के साथ पहली बार निकाय चुनाव की कमान भाजपा संगठन ने उनके पुराने रिकार्ड को देखते हुए दी जिसमें शिवहरे संयोजक ने भाजपा प्रत्याशियों को हर स्थिति में जीत दर्ज कराई। पिछले नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को सपा की वर्तमान प्रत्याशी गीता मोहन साहू के पति मोहन साहू ने भाजपा प्रत्याशी शिवपूजन गुप्ता को पटखनी देते हुए पांच साल भाजपा को पालिकाध्यक्ष की कुर्सी से दूर रखा साथ 31 वार्डों में कुछ एक वार्डों में कमल खिला बाकी जगह पर विपक्षी व निर्दलीयों ने कब्जा जमाया। इस बार भाजपा संगठन ने दुबारा सपा प्रत्याशी मोहन साहू को पत्नी के रूप में मैदान पर पाया तो भाजपा ने अपने सबसे भरोसेमंद और रणनीति के माहिर चाणक्य को मैदान पर केन्द्रीय निकाय चुनाव संयोजक बनाकर जिम्मेवारी सौंपी और यही भाजपा की रणनीति भारी जीत पक्की करने में सहयोगी साबित हो गई। चाणक्य की नीतियों में क्या है खास। जिले में भाजपा के चाणक्य के नाम जानें जाने वाले शिवहरे ने अपनी एक पुरानी विश्वनीय टीम जो उनके साथ पिछले चुनावों में काम कर रही थी उसको बैठक कर समय-समय पर टिप्स दिए और विरोधी दलों के बहुत से जातिगत के प्रभावशाली नेताओं को भगवा पटका पहनाकर उनके मनोबल को कमजोर किया। साथ चुनाव प्रचार अभियान की दिशा बदल दी जिसमें नगर के कोने कोने तक भाजपा प्रत्याशी, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की फौज को पहुंचकर अपनी बात समझाने की जिम्मेदारी तय की और इस अभियान नेतृत्व निकाय चुनाव संयोजक संगठन पंकज रैकवार के हांथ में दिया गया जिन्होंने परिणाम शत-प्रतिशत दिया। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों को समाजिक बैठक व नगर प्रचार-प्रसार में लगा दिया जिसके लिए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पूरी तन्मयता और कुशल नेतृत्व का परिचय दिया। इसके साथ ही मीडिया प्रबंधन में दूसरी बार भाजपा संगठन से नियुक्त अभिषेक गंगेले को समय-समय पर पार्टी के विज़न, आयोजन, जनसंपर्क व प्रचार-प्रसार को प्रेस तक सकारात्मक तरीके से उपलब्ध हो ऐसे आदेशों को दिया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال