पिस्टल निकाल विधायक ने खुद को उड़ाने की दी धमकी, लाचार दिखी पुलिस
केएमबी रुखसार अहमद
अमेठी। गौरीगंज सपा विधायक द्वारा थाना परिसर में बीजेपी नेता की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। जहां एक तरफ नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी रश्मि सिंह ने विधायक द्वारा पुलिस की मौजूदगी में थाना परिसर के अंदर बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर पति की पिटाई किए जाने के बाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री तक से सपा विधायक व उनके समर्थकों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह स्थानीय पुलिस के ऊपर हत्या करवाने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। सपा विधायक का कहना है भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह पिछले कई दिनों से विधायक व उनके परिवार को अनावश्यक प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं लेकिन गौरीगंज पुलिस सत्ता के दबाव में भाजपा नेता के ऊपर कोई भी कार्यवाही करने से कतरा रही है। मजबूरन खुद विधायक व उनके समर्थक को गौरीगंज कोतवाली परिसर मे धरने पर बैठना पड़ गया। आज जिस वक्त सपा विधायक थाने के अंदर धरने पर बैठे थे उसी दौरान बीजेपी नेता दीपक सिंह सत्ता का रोब दिखाते हुए अपनी फॉर्च्यूनर धरना दे रहे विधायक के सामने थाने के अंदर ले जाकर खड़ी कर देते हैं। बीजेपी नेता का यह कारनामा विधायक राकेश प्रताप सिंह को नागवार गुजरता है और विधायक गुस्से में आकर बीजेपी नेता को पुलिस के सामने ही थाने के अंदर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रत्याशी व सपा विधायक एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं और सवाल ये उठता है कि ऐसी स्थिति में निकाय चुनाव किस तरह सकुशल संपन्न हो पाएगा यह बड़ा सवाल है। क्योंकि इस वक्त गौरीगंज की स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ भाजपा प्रत्याशी विधायक व उनके समर्थकों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सपा विधायक एक वायरल वीडियो में पुलिस से नोकझोंक के दौरान बीजेपी नेता के खिलाफ कोई कार्यवाही न किए जाने पर विधायक ने पुलिस वालों से कहा या तो तुम चूड़ियां पहन लूं या पिस्तौल निकालकर खुद को गोली मार लूंगा या उसको गोली मार दूंगा।
Tags
विविध समाचार