दबंग प्रधान पति ने मुकदमा दर्ज कराने पर पीड़ित के चाचा पर किया जानलेवा हमला
सुल्तानपुर। दबंग प्रधान पति ने मुकदमा दर्ज कराने पर पीड़ित युवक के चाचा पर किया जानलेवा हमला।पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर प्रधान पति बासुदेव यादव, प्रधान पुत्र सौरभ यादव, विनोद यादव, जय प्रकाश व सतेंद्र के खिलाफ संगीन धाराओं में लिखा मुकदमा। पांचों आरोपियों को पुलिस ने सिंहनी गांव के पास से गिरफ्तार कर भेजा जेल।थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह बोले, प्रधान पति के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक दर्ज है आपराधिक मामले।बल्दीराय थाना क्षेत्र के डडिया सोन सिंह मजरे दक्खिन गांव का मामला।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय, देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चन्द्र, कांस्टेबल रविशंकर मौर्या, कांस्टेबल दीपक कटियार, कांस्टेबल इन्द्रेश कुमार, दीपक सागर, विशाल सोनकर आदि ने अहम भूमिका निभाई।
Tags
अपराध समाचार