पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की स्मारिका का सफल विमोचन
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में प्रेस क्लब में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सिंह ने करते हुए कार्यक्रम में दूरदराज क्षेत्रों एवं कई जिलों से आए हुए पत्रकार साथियों का स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन किया और उपस्थित पत्रकार साथियों को आश्वस्त किया यदि किसी भी पत्रकार साथी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन सदैव उनकी समस्या के प्रति गंभीर होकर उनके साथ खड़ा रहेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केएमबी न्यूज़ के संपादक अखिलेश मिश्र ने वर्तमान समय में पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार रखते हुए पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों का जिक्र किया। पत्रकारिता के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना संगठित प्रयास से ही किया जा सकता है, इसलिए सभी पत्रकार साथियों से आग्रह एवं निवेदन है कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में अपने क्षेत्र एवं जिले से पत्रकार साथियों को जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन से जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह के कर कमलों से जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की स्मारिका का भी विमोचन किया गया। एसडीएम विदुषी सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है और आप लोगों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद लोगों की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचती है जिससे आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण में आसानी होती है। एसडीएम ने कहा कि किसी पत्रकार को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह सदैव उसके निराकरण के लिए तत्पर रहेंगी। इस अवसर पर जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यासागर तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र श्रीवास्तव संपादक, अरमान शेख संपादक सुल्तानपुर तक, शर्मा संपादक स्पष्ट आधार, लंभुआ एक्सप्रेस के संपादक वर्मा, किसान मजदूर भावना के ब्यूरो चीफ रुखसार अहमद एवं जिला संवाददाता मोहम्मद अफसर, लखनऊ अमर सृष्टि के ब्यूरो चीफ राम जी विश्वकर्मा, दि ग्राम टुडे के प्रबंध संपादक मुकेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष बस्ती गंगेश्वर यादव, जौनपुर आशुतोष शर्मा, श्याम जी श्रीवास्तव, व सुल्तानपुर जनपद के संगठन के सभी पदाधिकारी गण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उक्त कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी गणों ने एक दूसरे को माल्यार्पण कर अभिवादन किया।
Tags
विविध समाचार