वाचनालय से छात्र-छात्राओं को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका: उषा सिंह
सुल्तानपुर। श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत अखण्डनगर ब्लाक के श्री विश्वनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय कलान के वाचनालय का अनावरण मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा सिंह और विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह के कर कमलों द्वारा संपन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती उषा सिंह ने बालिका शिक्षा उनकी आत्मनिर्भरता एवं सशक्तीकरण की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवकुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं द्वारा कठोर परिश्रमदृढ़ संकल्प शक्ति, ईमानदार कोशिश और विकास पथ पर निरंतर अग्रसर होने का आह्वान किया। समारोह की अध्यक्षता शशि प्रकाश सिंह प्रबंधक इन्दर कालेज ने की। समारोह में डॉ वेद प्रकाश सिंह, अतुल कुमार सिंह प्रशासनिक अधिकारी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से उसे भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण-धूप दीप प्रज्वलन एवं प्राचार्य डॉ.मनोज कुमार सिंह के स्वागत भाषण से प्रारंभ हुआ।
Tags
शिक्षा समाचार