पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर की गई हत्या तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज। मामला कुड़वार थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां बीती रात साइकिल से अपने घर जा रहे युवक को रास्ते में रोककर अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजकुमार तिवारी निवासी तिवारीपुर थाना कुड़वार के रूप में पुलिस द्वारा की गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीम गठित की गई मृतक के परिजन से प्राप्त तहरीर के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Tags
अपराध समाचार