लापरवाह बीएमओ को हटाने मीडिया संगठन हर्रई ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
हर्रई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रई में पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी विनीत परस्ते की लापरवाही से एक मरीज की जान चली गई। सोमवार को सुबह गंभीर रूप से बीमार हर्रई निवासी श्याम कहार ने त्वरित उपचार ना मिलने के कारण अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मरीज के परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर बीएमओ पर देर से अस्पताल पहुंचने, हाथ ठेला से शव को ले जाने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं तथा मरीज की मृत्यु के लिए बीएमओ विनीत परस्ते को जिम्मेदार ठहराया है। अपनी जान बचाने की आस लगाए अस्पताल पहुंचने वाले मरीज को यदि समय पर उचित इलाज ना मिले और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीज को अपनी जान से हाथ धोना पड़े तो परिजनों के पास माथा पीटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता।प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी ओर जिला अध्यक्ष मनेश साहू के निर्देशानुसार मीडिया संगठन मध्यप्रदेश शाखा तहसील हर्रई द्वारा तहसील अध्यक्ष शहजाद खान के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर इस घोर लापरवाही के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रई में पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी विनीत परस्ते को तत्काल पद से हटाए जाने हेतु निवेदन किया गया। जिससे आदिवासी अंचल के किसी और मरीज को अस्पताल की लापरवाही का सामना ना करना पड़े। ज्ञापन सौंपते समय मीडिया संगठन मध्यप्रदेश तहसील शाखा हर्रई अध्यक्ष शहजाद खान, संभाग संरक्षक केसरी सराठे, संभागीय मीडिया प्रभारी रत्नेश डेहरिया, जिला मीडिया प्रभारी हरिओम नेमा, तहसील उपाध्यक्ष महेश शर्मा, तहसील सह सचिव राजकुमार ठाकुर उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार