नोएडा में मेट्रो के आगे छात्र ने कूदकर छात्र दी जान, मचा हड़कंप
नोएडा। उत्तर प्रदेश में चमक दमक शहर में शुमार नोएडा में मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर एक छात्र ने अपनी जान दे दी। नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 38 स्थित गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर शनिवार रात को एक छात्र मेट्रो ट्रेन के आगे कूद गया। आनन-फानन में घायल छात्र को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. जहां रविवार भोर में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर 27 मई की रात को नोएडा सेक्टर 36 के शैलेंद्र शर्मा का बेटा 21 वर्षीय जयेन्द्र शर्मा ने मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। बेहद गंभीर हालत में जयेन्द्र को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान रविवार भोर में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में जयेन्द्र ने आत्महत्या की। पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
Tags
विविध समाचार