पहले बड़ा मंगल पर बस स्टेशन परिसर स्थित हनुमानगढ़ी में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
सुल्तानपुर। जेष्ठ मास के पहले बड़े मंगल पर बस स्टेशन परिसर में स्थित हनुमानगढ़ी में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हनुमानगढ़ी के पुजारी करुणा शंकर तिवारी द्वारा किया गया है। सुंदरकांड के पाठ के बाद हवन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। सभी भक्तजनों से अपील है कि हनुमानगढ़ी पहुंचकर अपने जीवन को कृतार्थ करें। हनुमानगढ़ी के पुजारी करुणा शंकर तिवारी ने बताया बड़े मंगलवार की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और बड़े मंगलवार को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से भक्तजनों द्वारा मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास का काफी महत्व होता है। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व होता है। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। बड़ा मंगल के दिन कई जगहों पर लोग भंडारा करते हैं। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। मंगलवार के दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। ज्येष्ठ मास में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व होता है। बड़ा मंगल के दिन कई जगहों पर लोग भंडारा करते हैं। ज्येष्ठ मास में गर्मी ज्यादा पड़ने के कारण इस दिन लोग राहगीरों को पानी या शरबत पिलाते हैं। ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल आज यानी 9मई 2023 को है. वहीं, इसके बाद 16 मई, 23 मई, 30 मई के दिन बड़ा मंगल मनाया जाएगा।बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस दिन पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और सभी दुखों का नाश होता है। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। बड़े मंगल के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनने चाहिए। फिर हनुमान जी की मूर्ति को साफ करने के बाद तिलक आदि लगाएं और पूजा करें। लाल रंग हनुमान जी का प्रिय है इसलिए इस दिन लाल रंग के वस्त्र और चीजों का दान करना चाहिए।
Tags
विविध समाचार