कोइरीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद जीत कर रुबीना खातून ने बसपा का लहराया परचम
byAdmin-
0
कोइरीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद जीत कर रुबीना खातून ने बसपा का लहराया परचम
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। जिले के कोइरीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बसपा ने जीत हासिल कर दिखाई अपनी दमदारी। भाजपा के प्रत्याशी सीमा साहू को मामूली 69 मत से मात देकर बसपा प्रत्यासी रुबीना खातून ने जीत का लहराया परचम। कड़ी टक्कर में बसपा प्रत्याशी के जीतने से समर्थकों में खुशी की लहर छाई है।