जिलाधिकारी ने पालिका अध्यक्ष व सभासदों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

जिलाधिकारी ने पालिका अध्यक्ष व सभासदों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

केएमबी रुखसार अहमद

सुलतानपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी क्रम में 25 वार्डो के नवनिर्वाचित सभासदों ने भी कर्तव्य परायणता की शपथ ली।प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण व बाट माप विभाग के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि सबसे पहले मैं सुल्तानपुर के मतदाताओं का बहुत आभार व्यक्त करूंगा। जिन्होंने प्रवीन अग्रवाल को भारी मतों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होने कहा प्रवीन सबका साथ - सबका विकास के मंत्र व सरकार के एजेंडे का पालन करते हुए सुलतानपुर नगर पालिका को स्मार्ट और माडल नगर पालिका के रूप में विकसित करेंगे। प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान समूचे विपक्ष पर करारा हमला बोला।कार्यक्रम स्थल पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के विपक्ष के फैसले की निंदा की। उन्होंने कहा कि सदन में सत्ता पक्ष ही नहीं विपक्ष भी बैठता है। संसद संवैधानिक व्यवस्था है। इस पर राजनीति करना अच्छा नहीं है।पिछड़े वर्ग के आरक्षण में विसंगति के मुद्दे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के लिखे पत्र पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई है। जिस पर मुख्यमंत्री  जल्द ही फैसला लेंगे। उन्होंने कहा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन के भ्रष्टाचार के मामले में हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेंगे। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। तीसरी बार निर्वाचित चैयरमैन प्रवीन अग्रवाल ने ऐतिहासिक जीत के लिए सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए विकास कार्य शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा सुलतानपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने और चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ूगा। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल का जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ आर.ए वर्मा व अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल का अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन ने स्वागत अभिनंदन किया। मंच से प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह, जयसिंहपुर विधायक राज बाबू उपाध्याय, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार का नाम लेते हुए स्वागत किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने अमर शहीद राम प्रसाद विस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रमुख सभासदों में अखिलेश मिश्रा, रमेश सिंह टिन्नू, अरुण तिवारी, रेनू सिंह, गिरीश मिश्रा, विजय जायसवाल, योगेश मिश्र, दिनेश चौरसिया, अंतिमा गुप्ता, पूर्णिमा कुमारी, दीप सिंह, प्रवीण मिश्र, मो• जाहिद, मो•आरिफ, अरविन्द यादव, संजय कप्तान, उमादेवी प्रजापति, मीना जायसवाल आदि मौजूद रही।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال