रंजीत खरे की स्टोन क्रेशर में हो रही है हैवी ब्लास्टिंग से कुकलाह ग्राम के निवासी दहशत में
बंडोल, सिवनी। शासन के निर्देशों को ताक पर रखकर बंडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुकलाह में जिस मनमाने तरीके से हैवी ब्लास्टिंग का संचालन हो रहा है उसे क्षेत्र में दहशत और ग्रामीण निवासियों को बड़े बड़े नुकसान हो रहे हैं यहां होने वाली हैवी ब्लास्टिंग से निवासियों को भारी खतरे की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है बिना अनुमति और पूर्व सूचना के हैवी ब्लास्टिंग से मकानों में छत गिर रही है तो कहीं दरारे आ चुकी हैं ग्राम कुकलाह के स्थानीय निवासियों का कहना है कि किसी भी समय हैवी ब्लास्टिंग से अभी मकानों की छत गिर रही एवं मकानो में दरार आ रही है ब्लास्टिंग से बड़े-बड़े पत्थर के टुकड़े उड़कर गांव पर गिरते हैं जो कभी भी जनहानि व बहुत बड़ी दुर्घटना का अंजाम दे सकता है बताया जाता है कि ब्लास्टिंग इतनी तीव्र होती है कि ऐसा लगता है मानो भूकंप आ गया हो क्षेत्र में मकानों की छत दीवारें कमजोर एवं जमीन खोखली होती जा रही है अगर इसी तरह अवैध ब्लास्टिंग का काम बिना रोक-टोक के चलता रहा तो किसी ना किसी दिन ग्राम वासियों का परिवार बहुत बड़ी घटना का शिकार हो सकता है
ग्रामीण द्वारा इनकी शिकायतें संबंधित अधिकारियों को कई बार देख चुकी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं होने से स्टोन क्रेशर के संचालकों के हौसले बुलंद है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर, खनिज अधिकारी व संबंधित अधिकारी को विगत दिवस ग्रामीणों द्वारा सूचना दे चुके हैं। ग्रामीणों द्वारा जिले के संवेदनशील कलेक्टर क्षितिज सिंघल से जन-जन अपेक्षा जताई है कि ग्राम कुकलाह पास उक्त स्टोन क्रेशर संचालित है उनका मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करें।
Tags
विविध समाचार