सूबे की राजधानी लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में आंधी ने मचाई तबाही, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में शनिवार दोपहर आई आंधी से दो की मौत हो गई। राजधानी के ऐशबाग क्षेत्र के हबीब नगर में आंधी की वजह से दीवार गिरने से आठ वर्षीय मासूम और उसकी मां गंभीर रूप घायल हो गए। बच्चे को ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। शनिवार दोपहर मौसम ने अचानक तेवर बदला तो आसमान में तेज बादल उमड़ पड़े। इसके बाद तेज आंधी चलनी शुरू हो गई। आंधी से शहर से लेकर तमाम स्थानों पर खंभे और पेड़ टूटकर गिर गए, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।कई लोगों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बाराबंकी जिले की दरियाबाद कोतवाली परिसर में इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद शुक्ला की अध्यक्षता में समाधान दिवस चल रहा था। दोपहर में आंधी चलना शुरू हो गई। इस दौरान कोतवाली परिसर में वायरलेस नेटवर्क के लिए लगा एक खंभा फरियाद लेकर आए कोपेपुर के रहने वाले 55 वर्षीय सिराजुद्दीन के सिर पर गिर गया। आनन-फानन में पुलिस सिराजुद्दीन को सीएचसी दरियाबाद लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सिपाही संदीप यादव और मोहित खटाना घायल हो गए। दोनों को सीएचसी लाया गया है। एसडीएम रामआसरे वर्मा, सीओ हर्षित चौहान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने सिराजुद्दीन के परिवार के लोगों को सूचना देकर शव को अस्पताल की इमरजेंसी में रखवा दिया है।
Tags
विविध समाचार