निकाय चुनाव के अंतिम दिन प्रचार प्रसार के लिए बांदा पहुंचे मुख्यमंत्री की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
बांदा। 09 मई 2023 को शहर के जी0आई0सी0 ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ की जनसभा में नगर के चारो ओर से आये जन सैलाब से ग्राउण्ड व उसके आस-पास क्षेत्र में चारों ओर भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने योग्य था। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आते ही चारो ओर भाजपा की जय, भारत माता की जय और योगी योगी के नारो से जनसभा स्थल गुंजायमान हो गया।मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा जन हित में किये गये विकास कार्यो की अपने भाषण में बताया वहाॅ पर मौजूद जनता जनार्दन मंत्रमुग्ध होकर उनके ओजस्वी वक्तव्य को सुना और उनके द्वारा की गयी अपील को पूर्ण समर्थन देते हुये बांदा नगर पालिका के साथ नगर पालिका अतर्रा, नगर पंचायत मटौध, तिन्दवारी, ओरन, बिसण्डा, बबेरू व नरैनी में सभी वार्ड मेम्बरों सहित अध्यक्ष और चेयर मैन के रूप पर कमल के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतो से जिताने का आवाहन किया। इसके उपरान्त भाजपा प्रत्याशी मालती गुप्ता बासू के पक्ष में नगर वासियों के जनसमर्थन व वोटिंग के लिए एक जनआशिर्वाद पद यात्रा निकाली गयी जिसका शुभारम्भ जी0आई0सी0 ग्राउण्ड मैदान से हुआ और शहर के विभिन्न स्थानों पर गाजे बाजे के साथ लगभग 500 पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित रहें। इस जनआशिर्वाद पद यात्रा को शहर में कई स्थानों पर व्यापारियों व नगर वासियों ने बडे हर्ष व उल्लास के साथ पुष्प वर्षा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस यात्रा का सामापन बाबूलाल चैराहा स्थित राइफल क्लब में किया गया। इस जनआशिर्वाद पद यात्रा में प्रकाश द्विवेदी विधायक सदर बांदा व रामकेश निषाद जल शक्तिराज्य मंत्री उ0प्र0सरकार व भाजपा प्रत्याशी मालती गुप्ता बासू अभिलाषा मिश्रा, लखन राजपूत राजेश गुप्ता महेन्द्र सिंह कछवाह, अंकित बासू, रजत सेठ, रामकिशुन गुप्ता बासू, पुष्कर द्विवेदी, स्वर्ण सिंह सोनू ब्लाक प्रमुख बडोखर वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Tags
चुनाव समाचार