सांसद का तीन दिवसीय दौरा, 28 जून को जिला पंचायत परिसर में आयोजित दिव्यांग मेले में होगी शामिल
सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी 3 दिवसीय दौरे पर कल बुधवार 28 जून को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।श्रीमती गांधी दिल्ली से लखनऊ एअरपोर्ट प्रातः 9:35 बजे इंडिगों की फ्लाइट से पहुँचेगी।इसके बाद श्रीमती गांधी अपराह्न 1:00 बजे लखनऊ से सड़क मार्ग से हैदरगढ़, जगदीशपुर, मुसाफिरखाना होते हुए 3:00 बजे जिला पंचायत परिसर में आयोजित दिव्यांग परीक्षण माले में शामिल होंगी।तत्पश्चात 3:30 बजे जयसिंहपुर ब्लॉक के चोरमा गांव में आयोजित जन चौपाल में शामिल होगी।इसके बाद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की श्रीमती गांधी 30 जून को अपराह्न 1:00 बजे तक संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी।तत्पश्चात सांसद श्रीमती गांधी सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी लखनऊ एअरपोर्ट से इंडिगो फ्लाइट द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी 29 जून और 20 जून को प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन- शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।
Tags
विविध समाचार