बाइकों की जोरदार टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से हुए घायल, 7 वर्ष का बच्चा भी हुआ घायल
सुल्तानपुर। अलीगंज बाजार सुल्तानपुर मनियारी के पास दोनों बाइक सवार आपस में भिड़ गए जिससे दोनों बाइक पर सवार लोगों को गंभीर चोट आई एक बाइक सवार रामजीत यादव 38 बर्ष पुत्र नरेश्वर खोखी पुर सुल्तानपुर निवासी सब्जी लेकर अपने घर जा रहे थे कोटिया साइड से आ रहे दूसरे बाइक सवार जहीर उर्फ जुम्मन 55 वर्षीय कोटिया निवासी इनके साथ एक 7 वर्ष का लड़का भी था दोनों बाइक सवार की आपस में टक्कर हो गई। जिस कारण दोनों बाइक सवारों को और साथ में बाइक पर बैठे बच्चे को भी गंभीर चोटे आई ।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस चौकी अलीगंज इंचार्ज शिव जन्म यादव अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेजा गया
मौके पर खोखी पुर प्रधान शमीम अहमद दाउदपुर प्रधान मोहम्मद इमरान अहमद आदि लोगों ने मदद किया जिससे घायलों की जान बच सकी
घटना बंधुआ कला थाना क्षेत्र अलीगंज पुलिस चौकी के मनियारी गांव के अंतर्गत की है।
Tags
विविध समाचार