भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक किसानों की समस्याओं को लेकर मासिक बैठक डाक बंगला कादीपुर संपन्न हुई
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। कादीपुर तहसील अध्यक्ष रामनरेश की अध्यक्षता में किसानों की समस्या को लेकर मासिक बैठक की गई। तहसील अध्यक्ष कादीपुर रामनरेश के नेतृत्व में आठ सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार अनिल कुमार श्रीवास्तव को सौंपा गया। जिसमें राजस्व विभाग विद्युत विभाग विकास खण्ड कादीपुर सप्लाई विभाग पुलिस विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में समस्याओं पर चर्चा करते हुए यथाशीघ्र समाधान कराए अन्यथा आने वाली 16-6-2023 को बेलवाई चौकी थाना अखंड नगर सुल्तानपुर किसान पंचायत लगाए जाने का निर्णय लिया गया उपरोक्त समस्याओं का समाधान ना हुआ तो भारतीय किसान यूनियन आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर है।
मासिक बैठक में राष्ट्रीय आवाहन पर 9-10-11 को राष्ट्रीय शिविर हरिद्वार में होना सुनिश्चित है जिसमें बढ़-चढ़कर संगठन के कार्यकर्ता हरिद्वार जाएंगे।
मासिक बैठक में दिलीप बर्मा तहसील महासचिव कादीपुर लालजी वर्मा जिला उपाध्यक्ष सुल्तानपुर रामकृपाल प्रजापति पंकज दुबे ब्लॉक अध्यक्ष मोतीगरपुर सूरज सिंह ब्लॉक अध्यक्ष अखंड नगर जगराम महासचिव कादीपुर रामकुमार श्री पति कोमल के साथ सैकड़ों लोग मासिक बैठक में शामिल रहे।
Tags
विविध समाचार