तीन साल पूरा होने के अवसर पर स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन
सुलतानपुर 01 जून। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तीन साल पूरे होने पर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। स्वनिधि महोत्सव का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वन्दना से किया गया। सर्वप्रथम सुनीता सिंह, परियोजना अधिकारी-डूडा द्वारा उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक, सदर राज प्रसाद उपाध्याय ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पी0एम0 स्वनिधि योजना, कोरोना काल में प्रधानमंत्री द्वारा रेहड़ी, पटरी दुकानदार के लिए तब शुरू किया गया था, जब लाॅकडाउन के समय उनकी पूंजी समाप्त हो गयी। रेहड़ी पटरी दुकानदारों को क्रियाशील पूंजी के रूप में 10,000 रूपये का प्रदान किया गया, जिन पथ विक्रेताओं द्वारा 10,000 रूपये का ऋण समय से जमा कर दिया गया है उन्हें 20,000 का ऋण तथा जिन्होने 20,000 का ऋण समय से जमा कर दिया उन्हें 50,000 का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि जो पथ विक्रेता डिजिटल लेन-देन करता है उसे कैश बैक की धनराशि भारत सरकार द्वारा दी जाती है। यदि पथ विक्रेता द्वारा माह में 01 से 50 डिजिटल लेन-देन करता है तो उसे प्रति लेन-देन पर 01 रूपया कैश बैक प्राप्त होता है। उन्होने पटरी दुकानदारों से डिजिटल लेन-देन करने की अपील की गयी। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा भी पी0एम0 स्वनिधि योजना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। महोत्सव में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गायन एवं कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता की गयी, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किया गया।महोत्सव में कई विभागों की ओर से स्टाल लगाकर सभी लाभार्थियों व आगंतुकों को योजनाओं की जानकारी दी गई। बैंको की ओर से लगाए गए स्टाॅल पर पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को पहली किश्त, 10,000 रूपये, दूसरी किश्त, 20,000 रूपये व तीसरी किश्त, 50,000 रूपये का चेक वितरित किया गया। पी0एम0 स्वनिधि योजना के 15 ऐसे लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। प्रशस्ति पत्र पाने वाले वेण्डर यथा- मृत्युंजय कुमार मिश्रा, निशान्त गुप्ता, अलाउद्दीन, विनोद कुमार अग्रहरि, जगदीश सोनी, अंशू और रामरूप रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, नगर पालिका परिषद के मा0 सभासदगण रमेश सिंह, अरूण कुमार तिवारी, धर्मेन्द्र सोनकर, मनीष जायसवाल, सैय्यद आब्दी, कर अधीक्षक न0पा0परि0 , श्रीमती साधना सिंह, डी0पी0एम0 स्वच्छ भारत मिशन, शाखा प्रबंधक, पी0एन0बी0, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, डूडा विभाग से अभिनव बाजपेई, मनीष मिश्रा, श्रम विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, एन0आर0एल0एम0, एन0यू0एल0एम0, स्वास्थ्य विभाग के साथ पी0एम0 स्वनिधि योजना के लाभार्थी एवं डी0पी0ए0 आदि उपस्थित रहे। अन्त में परियोजना अधिकारी डूडा श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महोत्सव के समापन की घोषणा की गयी।
Tags
रोजगार समाचार