पंचायत भवन निर्माण में वित्तीय अनियमितता पर पूर्व प्रधान व पंचायत सचिव पर एफआईआर दर्ज
केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर। पंचायत भवन के निर्माण की पूर्व प्रधान योग ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्माण कार्य के लेन-देन में हेरा फेरी करना महंगा पड़ गया मामले में वित्तीय अनियमितता के आरोप में सत्यता पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश के क्रम में खंड विकास अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। विदित रहे कि डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी की जांच में जिले के कुड़वार ब्लाक के प्रतापपुर में बड़ी नियमितता सामने आई जहाँ ग्राम पंचायत सचिव राम सुंदर गुप्ता और प्रधान संजय दूबे द्वारा बिना पंचायत भवन में कार्य कराए सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया गया है। डीपीआरओ के निर्देश पर बीडीओ कुड़वार ने पूर्व ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव राम सुंदर गुप्ता के विरुद्ध उचित धारा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने बताया कि बीडीओ कुड़वार द्वारा पत्र के माध्यम से जानकारी दी गयी थी कि पंचायत सचिव शिवराम के साथ ग्राम सभा प्रतापपुर का स्थलीय निरीक्षण विगत 03 जून को किया गया था। निरीक्षण में पाया गया कि पंचायत भवन बनकर तैयार है लेकिन खिड़की और दरवाजे में पल्ले नहीं लगे हैं तथा फर्श तक नहीं बना है और न ही रंगाई पुताई हुई है, अभी तक सात लाख 98 हजार आठ सौ निन्यानवे रुपया आहरित किया गया, जिसमें 3 लाख पचासी हजार रुपये का काम नहीं कराया गया है। बीडीओ द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत प्रतापपुर में निर्माणाधीन पंचायत भवन की मापी(एम.बी.) कराई गई। मापी में 5 लाख तिरपन हजार का काम होना पाया गया, जबकि पूर्व सचिव राम सुंदर गुप्ता व ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन निर्माण हेतु मनरेगा अंश 28 हजार तथा आर जी एस ए मद से 9 लाख 9 हजार 8 सौ रुपये का भुगतान कुल मिलाकर 9 लाख 38 हजार आठ सौ नव रुपये का भुगतान किया गया है। इस प्रकार पूर्व प्रधान व सचिव द्वारा बिना कार्य कराए 03 लाख 85 हजार 2 सौ 48 रुपये का अधिक भुगतान करके शाशकीय हानि पहुंचाई गई है, जिससे पंचायत भवन का कार्य बाधित है। डीपीआरओ ने बताया कि ये बड़ी अनियमितता है। पूर्व प्रधान संजय कुमार दुबे व पंचायत सचिव राम सुंदर गुप्ता पर एफआईआर दर्ज करा दी गयी है और विभागीय कठोर कार्यवाही सम्पादित कराई जाएगी।
Tags
अपराध समाचार