कोतवाली देहात पुलिस के संरक्षण में अपराधियों का बोलबाला
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भले ही अपराध एवं अपराधियों को जड़ से मिटा देने की बात कर रही हो लेकिन प्रदेश सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों में दिन-ब-दिन इजाफा होता जा रहा है। आलम यह है कि अपराधियों को योगी आदित्यनाथ की सरकार एवं उत्तर प्रदेश पुलिस का कोई खौफ नहीं है। अपराधी अपराध करके बेखौफ घूम रहे हैं और पुलिस अपराधियों को पूरा संरक्षण देती नजर आ रही है। ऐसा ही एक मामला जनपद के कोतवाली देहात थाने का सामने आया है जहां थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह अपराधियों से यारी निभाते नजर आ रहे हैं। विदित रहे कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव में लगभग 20 दिन पूर्व हुई ताबड़तोड़ कई चोरी की घटनाओं व महीने भर पहले ओदरा निवासी युवक पर हुए प्राणघातक हमले में जानलेवा हमले के मामले मे विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था लेकिन अभी तक पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है और पुलिस के हाथ खाली हैं। थानाध्यक्ष कोतवाली देहात कृष्ण मोहन सिंह की अपराधियों के साथ सांठगांठ का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जब रात के अंधेरे में क्षेत्र में कहीं हो रहे किसी अपराध की सूचना दी जाती है तो थानाध्यक्ष महोदय टालमटोल करके मामले को टाल देते हैं और जहां अपराध हो रहा होता है वहां जानबूझकर नहीं पहुंचते हैं। लगातार हुई 3 घरों में चोरी की घटना के बकरी चोरी मामले में तो कोतवाली देहात पुलिस ने अपनी किरकिरी होते देख मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया लेकिन वेल्डिंग की दुकान पर हुई चोरी और एक दूसरे व्यक्ति के दरवाजे से भैंस चोरी के मामले में अभी तक पुलिस ने मुकदमा तक नहीं लिखा है जबकि वेल्डिंग की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना साफ तौर पर देखी जा सकती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कोतवाली देहात ज्यादातर ऐसे मामले लेनदेन के माध्यम से निपटा देते हैं और पीड़ित व्यक्ति थाने का चक्कर लगाते लगाते थक हार कर बैठ जाता है। कोतवाली देहात पुलिस का लेन-देन का यह कोई नया कारनामा नहीं है। पहले भी लेनदेन के मामले में कई बार पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्यवाही हो चुकी है। लेकिन बावजूद इसके कोतवाली देहात पुलिस पर आए दिन ऐसे अनगिनत आरोप लगना आम बात हो गई है। ऐसी स्थिति में थानाध्यक्ष कोतवाली देहात से न्याय की उम्मीद करना बेमानी होगा।
Tags
अपराध समाचार