जिला नगरीय निकाय विकास अभिकरण की बैठक में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने का डीएम का दिए निर्देश
सुलतानपुर 20 जून। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय निकाय विकास अभिकरण की शासी निकाय की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में संचालित समस्त योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत इण्टरलाॅकिंग सड़क एवं नाली निर्माण तथा प्रधामंत्री आवास योजना (शहरी), दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन तथा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजनाओं के लक्ष्य एवं प्रगति पर चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत इण्टरलाॅकिंग सड़क एवं नाली निर्माण हेतु मा0 विधायक, विधान सभा सुलतानपुर, मा0 विधायक, विधान सभा लम्भुआ एवं मा0 विधायक सदस्य, विधान परिषद द्वारा उपलब्ध कराये गये कुल 13 प्रस्ताव जिसकी धनराशि रू0 2 करोड़, 20 लाख सैतालीस हजार पर समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर को वित्तीय वर्ष 2023-24 के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत्-प्रतिशत पूर्ति हेतु अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्म निर्भर निधि (पी0एम0 स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर को वित्तीय वर्ष 2023-24 के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत आॅनलाइन आवेदन एवं ऋण वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र अनूप श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, एलडीएम अनुराग शंखवार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका श्यामेन्द्र मोहन सहित अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत लम्भुआ/कोइरीपुर के साथ डूडा विभाग के स्टाफ उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार