बकरी चोरी कर भाग रहे शातिर चोरों को ग्रामीणों ने टाटिया नगर चौराहे पर धर दबोचा
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। ग्रामीणों की सक्रियता से शातिर बकरी चोर गिरोह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा, पकड़े गए शातिर बकरी चोरों को ग्राम वासियों ने पुलिस के हवाले कर दिया। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है जहां बीती रात ओदरा गांव निवासी दिलदार हाशमी, सफाद हाशमी, इकरार अहमद, दिलशाद अहमद, नौशाद अहमद, जुबेर उर्फ टीटू व उनके घर के अन्य लोगों ने शातिर बकरी चोरों को धर दबोचा। विदित रहे कि जून माह के शुरुआत से ओदरा गांव में लगातार हुई कई चोरी की घटनाओं के बाद यह लोग अपने जान माल की सुरक्षा के लिए रात को जागकर रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान बीती रात लगभग 1:00 बजे अयोध्या प्रयागराज बाईपास पर भुलकी चौराहे की तरफ से दो युवक एक काले रंग का बकरा मोटरसाइकिल पर लादकर आते दिखाई दिए। शंका होने पर इन लोगों ने उनका पीछा किया और टांटिया नगर चौराहे पर धर दबोचा। पकड़े गए दोनों युवकों ने कबूल किया कि बकरा चोरी का है। चोरों ने कहां हम कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव से बकरा चोरी कर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मोतीगंज ले जा रहे थे। इसकी सूचना तत्काल कोतवाली देहात पुलिस को दी गई। कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंचकर शातिर चोरों को अपने कब्जे में लेकर इनके जरिए इनके तीन और साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ की जा रही है। ऐसा लगता है चोरों के अंदर पुलिस का भय नही रहा। यही कारण है कि स्थानीय पुलिस को चुनौती देते हुए शातिर चोर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है।
Tags
अपराध समाचार