विभिन्न किसान समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप की निस्तारण की मांग
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। विभिन्न किसान समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने ज्ञापन सौंपकर जिला प्रशासन से किसान समस्याओं के निस्तारण की मांग की। बिजली पानी व पुलिसिया उत्पीड़न व विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अजनैतिक) संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा 9 सूत्रीय मांग पत्र। पुलिसिया उत्पीड़न सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अजनैतिक संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा जनपद में थाने से लेकर ब्लॉक तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है जिससे गरीब एवं मजदूर किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मौजूदा समय में हो रही भीषण गर्मी के मौसम में अघोषित बिजली कटौती से किसानों एवं अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही जनपद के समस्त उपनिबंधक कार्यालयों में कमीशन का खेल बदस्तूर जारी है। जिले के शारदा सहायक खंड 16 एवं माइनरों में पानी न होने से किसानों को फसल रोपाई में काफी कठिनाइयां हो रही है और जनपद के समस्त गौशालाओं में जानवर चारे और पानी के अभाव में आए दिन मरते जा रहे हैं। इनके लिए शासन की तरफ से उच्च व्यवस्था की जानी चाहिए तथा जिले की सभी ब्लाकों की ग्राम पंचायतों में बने तालाबों में पानी की व्यवस्था कराई जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के लगभग सभी थानों पर गरीबों एवं किसानों का थाने की पुलिस द्वारा शोषण किया जा रहा है। गरीबों एवं मजदूरों को थाने पर न्याय नहीं मिल पा रहा है जो गंभीर विषय है। ज्ञापन में सौंपी गई किसान समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन यदि प्रभावी कार्यवाही नहीं करता है तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक लामबंद आंदोलन को मजबूर होगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन पर होगा।
Tags
विविध समाचार