बल्दीराय पुलिस ने तमंचा व कारतूस सहित शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
सुल्तानपुर तमंचा व कारतूस सहित शातिर अपराधी गिरफ्तार। बल्दीराय थाना के पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर व कांस्टेबल अमित कुमार ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के धूनी बाबा मजार चक शिवपुर के पास एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस मिले।युवक ने अपना नाम रवि यादव पुत्र पवन कुमार यादव निवासी चक शिवपुर थाना बल्दीराय बताया।थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गए रवि यादव निवासी चक शिवपुर के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए है।पकड़ा गया युवक एक शातिर अपराधी है,जिसके विरुद्ध लूट,छिनौती व मारपीट के कई आपराधिक मामले थाने में दर्ज है।उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की गई हैं।