दो पक्षों के विवाद में वृद्ध महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीण हाईवे पर शव रखकर कर रहे प्रदर्शन थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। दो पक्षों के विवाद में वृद्ध महिला की मौत ग्रामीण हाईवे पर शव रखकर कर रहे प्रदर्शन थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग। मामला धम्मौर थाना क्षेत्र का है। जहां आज सुबह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धम्मौर में एक खूटे के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई जिसमें मारपीट के दौरान एक 44 वर्षीय महिला की मौत हो गई स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि शंकर दयाल की पत्नी सावित्री देवी जिसकी उम्र लगभग 44 वर्ष की मौत हो जाने से धम्मौर बाजार में कोहराम मच गया। लाश को रायबरेली हाईवे पर रखकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया गया है। पुलिस भी पहुंच चुकी है लेकिन अभी लाश को हटाने के लिए लोग तैयार नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जिले के एसपी व डीएम नहीं आ जाते तब तक हम लाश को नहीं हटाएंगे स्थानीय पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अडें हैं। अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों की मांग पर सदा विवादों में रहने वाले थानाध्यक्ष धम्मौर के विरुद्ध क्या कार्यवाही की जाती है।
Tags
अपराध समाचार